अगर आप भी कार के मालिक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना सच करने के लिए आपके पास एक तरीका है जिस तरीके को हम कार लोन कहते हैं अगर आपके पास कार खरीदने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं है तो आप कम ब्याज दरों पर कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वैसे तो कार लोन के लिए कई लोग कई बैंकों में आवेदन करते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे लेते हैं यह बताएंगे
Table of Contents
कार लोन क्या है (What is Car Loan)
जब भी हम अपनी पर्याप्त मात्रा में जो पैसे जमा करते हैं किसी साधन को खरीदने के लिए तो हम लोगों के पास उस साधन को खरीदने के लिए जो पैसा कम पड़ता है उसको हम लोग लोन के रूप में लेते हैं और अगर हम लोग कार खरीदना चाहते हैं तो फिर उसके लिए अगर हम लोग किसी बैंक से लोन लेते हैं तो मालूम कार लोन के रूप में मिलता है
एक्सिस बैंक कार लोन ( Axis Bank Car Loan)
जब भी किसी कार का मालिक बनने के लिए हम लोग किसी का को खरीदते हैं तो उसका को खरीदते वक्त जो पैसा हम लोग के पास कम पड़ता है उस पैसे को हम लोग कार लोन के रूप में लेते हैं एक्सिस बैंक आपको कम ब्याज दरों पर कार लोन देता है यहां पर उन कस्टमर को कार लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है जो एक्सिस बैंक के पुराने ग्राहक हैं
यहां पर एक्सिस बैंक के न्यू कार लोन में कम से कम एक लाख के साथ हंड्रेड परसेंट ऑन रोड कीमत का कार लोन तथा और भी अन्य लाभ मिलते हैं
आपको यह सुविधा भी देता है कि आप जब भी कार लोन खोलें तो लोन कैलकुलेटर का उपयोग और एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं और अपने ईएमआई को पता करने के लिए लोन कैलकुलेटर का उपयोग जरूर करें
एक्सिस बैंक कार लोन के लाभ
एक्सिस बैंक कार लोन के लाभ बहुत सारे हैं वह इन दावों को हम निम्नलिखित रुप में बताएंगे
(1) एक्सिस बैंक सर्वोत्तम कम ब्याज दरों पर लोन देने का कार्य करता है
(2) एक्सिस बैंक न्यू कार लोन में न्यूनतम 1 लाख के साथ 100℅ ऑन रोड कीमत का कार लोन देता है तथा इसके साथ-साथ अन्य कई लाभ भी देता है
(3) एक्सिस बैंक में कार लोन का आवेदन करने से पहले आप एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर लोन कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने एमआई का पता लगा सकते हैं
(4) जब भी आप लोगों को अपने लोन की ईएमआई पता चल जाए तब आप एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर आकर न्यू कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
एक्सिस बैंक की अच्छी और खराब बात यह है कि एक्सिस बैंक उन व्यक्तियों को बहुत जल्दी का लोन देता है जो व्यक्ति एक्सिस बैंक के पहले से ही कस्टमर है इसका मतलब उनका एक्सिस बैंक के ब्रांच में खाता है
आवेदन कैसे करें
एक्सिस बैंक में कार लोन 3 तरीकों से मिलता है न्यू कार लोन , पूर्व स्वामित्व वाले (प्री-ओन्ड) कार लोन, लोन अगेंस्ट कार होता है यह तीनों तरीके में क्या खास बात है यह सब आपको नीचे पता चल जाएगा और आवेदन करने की जानकारी नीचे दिया गया है
#1) न्यू कार लोन (New Car Loan)
एक्सिस बैंक में जब भी आप कार लोन लेने जाते हैं तो यह लोग 3 स्टेप में आपको लोन की राशि तथा ब्याज दर और अधिकतम कार्यकाल यह सब कुछ आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं जब भी आप न्यू कार लोन लेने के लिए एक्सिस बैंक पर आएं तो इन सब को बहुत ही ध्यान पूर्वक पहले से ही पढ़ ले यह जानकारी निम्नलिखित हैं
(1) एक्सिस बैंक में लोन की राशि न्यूनतम ₹100000 है
(2) एक्सिस बैंक के लोन का ब्याज दर 7.9% p.a से शुरू हो सकता है
(3) आपके लोन को जमा करने की अधिकतम कार्यकाल एक्सिस बैंक की तरफ से 7 साल तक की है इसकी जानकारी आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर कर भी पता कर सकते हैं
#2) पूर्व स्वामित्व वाले (प्री-ओन्ड) कार लोन (Pre-owned car loan)
प्री-ओन्ड कार लोन में इसकी कुछ जानकारियां भी निम्नलिखित है जैसे
(1) प्री-ओन्ड कार्ड लोन में भी लोन की राशि न्यूनतम ₹100000 तक की होती है
(2) प्री-ओन्ड लोन मैं लागू मूलांक राशि के 85 ℅ तक का निधिकरण किया जाता है
(3) इसमें लोन का अधिकतम कार्यकाल 5 साल तक का है
#3) लोन अगेंस्ट कार (loan against car)
लोन अगेंस्ट कार लोन कि जो जानकारी है वह निम्नलिखित है और अगर आपको इसमें अप्लाई करना है तो नीचे अप्लाई करने के लिए लिंक दिया गया है …
(1) न्यूनतम लोन की राशि 100000 रुपए या मूल लोन राशि का 50 ℅ तक का हो सकता है
(2) लोन अगेंस्ट मैं कार लोन का ब्याज दर 15 ℅ p.a. से शुरू होता है
(3) लोन का अधिकतम कार्यकाल 5 साल तक का होता है