आज से कुछ वर्ष पहले जब भी हम लोगों को पैसों की जरूरत होती थी तो हम दो किसी से ज्यादा ब्याज पर पैसे उधार देते थे और उस व्यवहार को ना चुका पाने की वजह से हम लोगों का लिया हुआ पैसा बहुत ज्यादा चुकाना पड़ता था लेकिन आज के जमाने में ऐसा कुछ नहीं है कई ऐसी कंपनियां है जो आप लोगों को कुछ दस्तावेजों की निगरानी में Personal Loan देती हैं
आज एप्लीकेशन के बारे में हम आपको बताने वाले है उसका नाम है Navi. इससे आप बहुत जल्द Personal Loan ले सकते हैं इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और आप कितने लोग रुपए तक का लोन ले सकते हैं और आपका कितना पर्सेंट ब्याज लगेगा यह सब आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं
नवी क्या है (What Is Navi)
Navi एक ऐसा ऐप है जिससे आप Personal Loan यह बिजनेस लोन इंसटेंट ही अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं इससे लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है यह पवी जल्दी लांच हुआ है और इसके अभी ज्यादा कुछ डाउनलोडर नहीं हुआ है इसलिए यहां से लोन लेना काफी अदा आसान है अगर आप लोगों को Personal Loan चाहिए तो आप लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
Navi Features
यहां पर अगर Navi के फीचर्स की बात करें तो इसकी फीचर्स बहुत अच्छी हैं और वाह निम्न लिखित है….
(1) यहां पर आप अपने दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं
(2) अगर आप लोगों का लोन पास हो जाता है तो वह आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं
(3) नबी की सबसे अच्छी बात यह है इसमें लोन लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट की जरूरत या किसी सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं पड़ती है
(4) यहां पर आप कम से कम दस्तावेजों का इस्तेमाल करके लोन दे सकते हैं
(5) यहां पर आप अपने लोन की EMI ऑनलाइन भर सकते हैं
(6) यहां पर आप लोगों को आप के दस्तावेजों के अनुसार इंसटेंट एलिजिबिलिटी मिल सकती है
Eligibility ( योग्यताएं)
यहां पर लोन लेने के लिए आप लोगों को भारत का नागरिक होना जरूरी है और आपकी उम्र 20 साल से ज्यादा की ही होनी चाहिए
कितना लोन मिलेगा
(1)Navi एप्लीकेशन की मदद से आप ₹10000 से 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं
(2) आपके लोन के जमा करने का 3 से 36 महीने तक का समय मिल सकता है
(3) यहां पर आपको अपने लोन का 16℅ से 30 ℅ तक का ब्याज देना पड़ सकता है
(4) यहां पर आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस 2.5% देनी पड़ सकती है
जरूरी दस्तावेज (Documents)
(1) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
(2) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड
आवेदन कैसे करें
(1) सबसे पहले आप लोगों को Navi गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा
(2) फिर आपको इस एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा
(3) फिर आप लोगों को लोन को Approve कराने के लिए अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी पड़ सकती है
(4) अखिल लोन के राशि के अनुसार आपको अपना EMI भी चुनना होगा
(5) उसके बाद आप लोगों को अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और अपनी एक सेल्फी और आधार कार्ड तथा पैन कार्ड भी जमा करना होगा
(6) फिर आपको लोन का पैसा लेने के लिए अपने खाते की कुछ जानकारियां देनी होंगी
यह सारे काम सफलतापूर्वक करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और जल्द से जल्द Loan आप के खाते मैं आ जाएगा..