जैसा की आप सभी लोगों को यह बात पता है कि आजकल हर एक बैंक Personal Bank देती है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको केनरा बैंक के बारे में बताने वाले हैं और आपको यह बताएंगे कि आप कैसे कहना बैंक की मदद से Personal Bank ले सकते हैं
केनरा बैंक की मदद से जब भी आप ढूंढ लेते हैं तो आपको किन बातों को ध्यान में रखना होगा और आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है और केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आपकी योग्यता है या नहीं है यह सब आप इस पोस्ट में ठीक से जान जाएंगे
Table of Contents
Canara Bank से कितना लोन मिलेगा
जब भी आप कहीं किसी बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तब आपको यह चीज जरूर पता कर लेना चाहिए कि वह बैंक आपको कितने रुपए का लोन दे सकता है हर एक बैंक की अपनी एक अलग सुविधा होती है और वह उन सुविधाओं के वजह से अपने लोन के पैसे में कम या ज्यादा देने का दावा करते हैं केनरा बैंक में Personal Bank आप कम से कम 500000 से ₹10 Lakh तक का लोन ले सकते हैं
अगर आप ₹1000000 से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो आप लोगों को किसी और बैंक या किसी और कंपनी का सहायता लेना पड़ सकता है क्योंकि केनरा बैंक आपको ₹1000000 से ज्यादा का लोन नहीं दे सकता है
Canara Bank कितना ब्याज दर लेती है
जैसे कि सभी बैंकों में जब भी लोन दिया जाता है तो उस पर एक ब्याज दर भी बैंक अपने हिसाब से लेता है हर एक बैंक में यह सुविधा आपको दी जाती है इसी तरीके से बैंक अपना पैसा वापस वसूल करता है इसलिए आपको कहना बैंक में कितने परसेंट का ब्याज देना पड़ सकता है यह आपको Canara Bank में पता चल जाएगा लेकिन केनरा बैंक से अगर आप Personal Bank लेते हैं तो आपको जितना आप लोन लेंगे उतने पर 9.40% और ज्यादा से ज्यादा 12℅ का ब्याज दर देना होगा
कितने समय के लिए लोन देता है
हर बैंक के तरीके Canara Bank भी अपना लोन चुकाने का एक समय देता है Canara Bank से जब या पर्सनल लोन ले तो या कोशिश करें कि उसका पैसा जल्द से जल्द जमा कर दें क्योंकि अगर आप अपने लोन को जल्द से जल्द जमा कर देंगे तो आपको बहुत कम ब्याज लगेगा वैसे केनरा बैंक से अगर आप Personal Bank लेते हैं तो आपको कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 84 महीने के लिए मिल सकता है
Canara Bank लोन के फायदे
(1) Canara Bank की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से आपको ₹1000000 तक का लोन मिल जाएगा
(2) आपको यहां पर लोन चुकाने के लिए 84 महीने तक का समय दिया जाता है
(3) अगर आप किसी वजह से बैंक नहीं जा सकते हैं तो आप इस लोन को ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं
(4) Canara Bank की मदद से आप जितना लोन लेते हैं उस पर आपको कम से कम ब्याज दर देना पड़ेगा
(5) अगर आप Canara Bank की मदद से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप बहुत ही कम दस्तावेजों की मदद से लोन ले सकते हैं
लोन लेने की योग्यताए
(1) जिस व्यक्ति को Canara Bank से लोन लेना होता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(2) जिस व्यक्ति को लोन लेना है उसकी उम्र 18 साल से 65 साल तक होनी चाहिए
(3) आपके पास अपना खुद का कोई कारोबार होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज
(1) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
(2) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड
(3) ड्राइविंग लाइसेंस
(4) वोटर आईडेंटिटी कार्ड
(5) आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए
(6) इनकम प्रूफ के लिए बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट या सैलेरी स्लिप
Canara Bank से लोन कैसे आवेदन करें
(1) आवेदन करने के लिए आप लोगों को Canara Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
(2) इसके बाद आप लोगों को लोन के option पर क्लिक करना होगा
(3) loan option पर क्लिक करने के बाद आपको Personal Loan select करना होगा
(4) फिर आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा
(5) उसके बाद आप लोगों Personal Loan लेने के लिए अपनी कुछ जानकारी डालनी होगी
(6) फिर आपको अपने दस्तावेजों की फोटो अपलोड करनी होगी
(7) फिर आपकी एप्लीकेशन Review के लिए चली जाएगी
(8) और फिर आपके पास बैंक की तरफ से एक कॉल आ सकता है
कॉल आने के बाद आपसे कुछ बातें पूछी जाएंगे जो आपके दस्तावेजों से जुड़ी होंगी आपका फॉर्म Review से जब confirm हो जाएगा तो आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा
2 thoughts on “CANARA BANK SE LOAN KAISE LETE HAI | पर्सनल लोन कैसे लें”