वैसे लोन तो काफी कंपनियां देती हैं और बहुत सारे बैंक भी अपने अपने प्लान के हिसाब से हर एक व्यक्ति को लोन देती है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank से लोन कैसे लेते हैं यह आपको बताएंगे
HDFC Bank से लोन लेने के लिए आप लोगों को यह तय करना होगा कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं BUSINESS LOAN या पर्सनल लोन हो जवाब यह चाहिए CONFIRM कर ले फिर आप HDFC से लोन लेने के लिए तैयार है
उसमें हम आपको यह बताएंगे कि आप एचडीएफसी बैंक से BUSINESS LOAN कैसे आवेदन कर सकते हैं और अगर आप इस बैंक से BUSINESS LOAN लेते हैं तो आपको कितना ब्याज लगेगा और आपको कितना छूट मिल सकता है कि इन दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ सकती है
Table of Contents
HDFC Bank से कितना लोन मिलेगा
जैसे कि हर एक बैंक में यह सुविधा होती है कि आप उस बैंक से BUSINESS LOAN ले सकते हैं वैसे ही HDFC Bank भी अपने नियम के अनुसार अपने बैंक से BUSINESS LOAN लेने देने का कार्य करता है और HDFC Bank आपके बिजनेस के लिए आपको 4000000 रुपए तक का लोन दे सकती है
कितने समय के लिए लोन मिलता है
आमतौर पर जब भी आप HDFC Bank से BUSINESS LOAN लेते हैं तो उसको चुकाने के लिए आप लोगों को 12 महीने से 48 महीने तक का समय मिल सकता है
BUSINESS LOAN पर ब्याज दर
जब भी आप HDFC BANK से BUSINESS LOAN लेते हैं तब आपको HDFC Bank से जैसी पक्का कर लेना चाहिए कि आपके लोन अमाउंट पर HDFC कितना ब्याज दर सालाना देगा लेकिन आमतौर पर HDFC Bank किसी भी लोन पर आ जाना 11.90℅ से 21.35℅ का ब्याज दर सालाना लेता है
जरूरी दस्तावेज
(1) अगर आपका HDFC BANK में खाता है तो पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए होगा
(2) जिस स्थान पर आते रहते हो उसी स्थान का एड्रेस प्रूफ लगेगा
(3) आईडी प्रूफ
(4) जिस स्थान पर आप काम करते हो उसी स्थान की सैलरी प्रूफ चाहिए होगा
HDFC बैंक से BUSINESS LOAN कौन ले सकता है
(1) इस व्यक्ति को HDFC बैंक से BUSINESS LOAN लेना है वह व्यक्ति की उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए
(2) आपके पास खुद का एक रोजगार होना चाहिए (Self Employed)
(3) आपके रोजगार का टर्नओवर 4000000 रुपए तक का होना चाहिए
(4) अगर आप HDFC बैंक BUSINESS LOAN लेना चाहते हैं तो आपका कम से कम 3 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस होना चाहिए
(5) आपके खुद के रोजगार के न्यूनतम बांसी का है 1.5 लाख होनी चाहिए
HDFC Bank से क्यों लोन ले?
(1) यहां से आपको आपके मन अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सकता है
(2) आपने जितना लोन लिया है आपको सहित उतना ही लोन का ब्याज दर भरना होगा
(3) और बैंकों के मुकाबले HDFC आपको कम ब्याज पर लोन देती है
BUSINESS LOAN आवेदन कैसे करें?
(1) HDFC Bank से लोन लेने के लिए आपको HDFC की WEBSITE पर LOGIN करना होगा
(2) HDFC की WEBSITE पर LOGIN करने के बाद आपको लोन लेने के लिए अप्लाई लोन पर क्लिक करना होगा
(3) फिर आपको अपना मोबाइल नंबर सही अंक में दर्ज करना होगा
(4) मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स को भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा फिर आपके डाक्यूमेंट्स की जांच करने के बाद आपको लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगा