जब भी हम लोगों को Personal Loan चाहिए होता है तो हम लोगों के पास किसी पैसे की कमी की वजह से ही हम लोगों को Personal Loan लेना पड़ता है Personal Loan लेने के लिए कई सारी कंपनियां हैं और कई सारे बैंक भी Personal Loan देती हैं आज हम उन बैंकों में से एक बैंक के बारे में और उसके Personal Loan प्रोग्राम के बारे में इस पोस्ट में बताएंगे उस बैंक का नाम है आई सी आई सी आई बैंक.
ICICI BANK से Personal Loan लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा तथा आपको कितना ब्याज देना होगा यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में ठीक से बताने वाले हैं आप इस पोस्ट को ठीक से पढ़िए ताकि आप आई सी आई आई सी बैंक से Personal Loan ले सकें
Table of Contents
ICICI BANK से कितना Personal Loan मिलेगा
Personal Loan लेने के लिए अगर आप आईसीआई बैंक से संपर्क करते हैं तो आप लोगों को यहां पर 2000000 रुपए तक का लोन मिल सकता है और आप लोगों को लोन चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर के 60 महीने तक का समय मिल सकता है आप जितना लोन लेंगे आपका समय उतना ही कम या ज्यादा हो जाएगा इसलिए आपको जितने उपाय की जरूरत हो आप इतने रुपए ही लोन के रूप में लीजिए वरना आपका समय ज्यादा हो सकता है और ब्याज दर भी ज्यादा लग सकता है
लोन का ब्याज दर
अगर आप आईसीआई बैंक से Personal Loan लेते हैं तो आप लोगों को यहां पर ₹2000000 तक का लोन मिल सकता है और इसका ब्याज दर आपके लिए हुए पैसे के हिसाब से ही लगेगा इसलिए आप लोग उतना पैसा ही लोन के रूप में लीजिएगा जितना पैसा आप लोगों को जरूरत हो अगर आप ज्यादा पैसा लोन के रूप में लेते हैं तो आपका ब्याज दर उतना ही ज्यादा बढ़ जाएगा इस पर लोन का ब्याज दर 11.25% से 19% तक का लग सकता है
Personal Loan लेने के लिए योग्यता ( Eligibility)
ICICI BANK से Personal Loan लेने के लिए आपको कुछ चीज की योग्यता होनी चाहिए जिनमें से यह तो लोगों को लोन अलग-अलग तरीकों से मिल सकता है Salaried Person/Self-employed
Salaried Person
सैलेरी पर्सन वह व्यक्ति होते हैं जो Monthly पैसा कमाते हैं उन लोगों को इन बातों को ध्यान में रखनी चाहिए
(1) अगर कोई व्यक्ति Monthly Income पर है तो उसकी कमाई कम से कम 30 हजार होनी ही चाहिए
(2) अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 23 साल से ज्यादा और 58 साल से कम होनी चाहिए
(3) आप जिस जगह पर नौकरी कर रहे हैं वहां पर आप 2 साल से काम कर रहे होना चाहिए
(4) जिस जगह पर आप रहते हैं वहां पर पिछले 2 साल तक रहने चाहिए
(5) शेरीट फंक्शन को लोन लेने के लिए अपना सिविल इसको अच्छा रखना चाहिए
(6) कोई बैंक जब भी आपको लोन देता है तो वह यह चीज भी सुनिश्चित करती है कि आपने इससे पहले कौन-कौन बैंकों से लोन ले रखा है
Self-Employed
Self-Employed वह व्यक्ति होते हैं जिन व्यक्तियों का खुद का कारोबार होता है उन व्यक्तियों के लिए योग्यताएं निम्नलिखित है
(1) इन व्यक्तियों की उम्र कम से कम 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए और 65 साल से कम होनी चाहिए
(2) यहां पर जो व्यक्ति professional होते हैं उनका टर्नओवर 15 लाख तक होना चाहिए और जो व्यक्ति non-professional है उनका टर्नओवर 40 लाख तक का होना चाहिए
(3) जो व्यक्तियों का खुद का कारोबार है उन व्यक्तियों का बैंक उनके कारोबार का प्रॉफिट भी देख सकती है
(4) जिन व्यक्तियों का कारोबार है उनका कारोबार 5 साल पुराना होना चाहिए
(5) आपका जो बैंक खाता है वह 1 साल पुराना होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज (Important Documents)
सैलेरी पर्सन और सचिन को लाइव इन दोनों के दस्तावेज अलग-अलग होते हैं और इन लोगों के दस्तावेज निम्नलिखित हैं
Salaried Person
(1) कम से कम दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है
(2) Identity Proof (भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड)
(3) जिस स्थान पर आप रहते हो उस स्थान का रहने का कोई आईडी देनी होगी ( इसके लिए आप आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं)
(4) पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी देना पड़ सकता है
(5) और आपको 3 महीने का सैलरी का डाटा भी देना हो सकता है
Self-employed
(1) Identity Proof (भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड)
(2) जिस स्थान पर आप रहते हो उस स्थान का रहने का कोई आईडी देनी होगी ( इसके लिए आप आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं)
(3) अपने कारोबार का 2 साल का इनकम प्रूफ देना हो सकता है
(4) आपको भी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है
(5) जिस स्थान पर आपका कारोबार है या आप का ऑफिस है उसी स्थान का एड्रेस प्रूफ भी देना पड़ सकता है
How to Apply Personal Loan
ICICI BANK से कैसे आप Personal Loan ले सकते हैं इसके बारे में हम आपको यहां पर बताएंगे साथी हमें भी बताएंगे कि आप ICICI BANK से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं
आप लोगों को इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको ICICI BANK की ऑफिशल वेबसाइट को जाना है जो आपको नीचे लिंक मिल जाएगा और फिर वहां पर अपने लोन को अप्लाई कर देना है जब आपका लोन हो जाएगा तो आपको बस कुछ ही मिनट में आपका Personal Loan आपके बैंक में आ जाएगा
जब भी आप लोगों लोन के लिए आवेदन करें तो इस चीज को जरूर देखने कि आपका लोन का पैसा कितना है और उस पर कितना ब्याज दर लग रहा है उसके बाद ही आप यहां पर लोन के लिए आवेदन करें